प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूती देने के लिए 21 लोगों को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां दी हैं. आज प्रदेश कार्यालय में आप का तीसरा संगठन विस्तार किया गया. प्रदेश संगठन सह समन्वयक समेत अलग-अलग विंग के तीन अध्यक्ष, एक प्रदेश उपाध्यक्ष और 6 प्रदेश संगठन सचिव समेत दस प्रदेश सचिव बनाए गए.
आज आम आदमी पार्टी ने जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं उनमें डीके पाल को संगठन सह समन्वयक, राजेश बिष्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष, नीतीश जोशी को प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग, पंकज अरोड़ा को प्रदेश अध्यक्ष परिवहन विंग, शादाब आलम को प्रदेश अध्यक्ष औद्योगिक विंग जैसे कई अन्य दायित्व भी सौपें गए हैं.
इस दौरान प्रदेश संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा इसके विरोध में पूरे देश के नौजवान जिस तरह से सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा भारत सरकार इस योजना की खामियों को दूर करने के बजाय अब तानाशाही पर उतर आई है. उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाएं और हिंसा न करें.