आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए माधवन को कान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है। ‘रॉकेट्री’ में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि शाहरुख ने खुद ही माधवन से फिल्म में रोल मांगा था और वह इसके लिए कोई फीस भी नहीं ले रहे हैं।
‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे मे आर माधवन फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने इस बात की जानकारी दी कि शाहरुख उनकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। शाहरुख ने माधवन से कहा था कि उन्हें बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा। वहीं, अपने रोल के लिए शाहरुख ने कोई फीस भी नहीं ली।
आर माधवन ने कहा कि एक बर्थडे पार्टी के दौरान शाहरुख खान ने मुझसे फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछा था और फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह बैकग्राउंड में कोई भी रोल करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। उस वक्त आर माधवन को लगा था कि वह मजाक कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सरिता की सलाह पर शाहरुख की मैनेजर को शुक्रिया कहने के लिए मैसेज किया। जिस पर जवाब आया कि खान साहब डेट्स पूछ रहे हैं। ऐसा वह हमारी फिल्म का हिस्सा बने।
इतना ही नहीं फिल्म में कैमियो करने वाले अभिनेता सूर्या ने भी कोई फीस नहीं ली है। माधवन ने कहा कि दोनों अभिनेताओं ने अपने कॉस्टयूम और असिस्टेंट के लिए भी कोई फीस चार्ज नहीं की। बता दें कि ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ वैज्ञानिक नांबी नारायण के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 1 जुलाई को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है।