गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के तहत कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं घाटी के सुरमाड़ी में गुलदार ने एक दुधारू गाय को अपना निवाला बनाया. वहीं गुलदार ने कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में काश्तकारों की बकरियों को निवाला बनाया था. गुलदार की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
बीते सप्ताह गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत ही पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव, सपलोड़ी व कोठड़ा गांव में गुलदार का खौफ बना हुआ था. लेकिन एक बार फिर पौड़ी रेंज के अंतर्गत गुलदार सक्रिय हो गया है. बीती शाम गुलदार ने कल्जीखाल ब्लॉक के सुरमाड़ी गांवमें मुकेश सिंह की दुधारू गाय को निवाला बनाया।
बताया कि गाय को अन्य मवेशियों के साथ ही घर के समीप ही चुगाने के लिए छोड़ा था. तभी घात लगाये गुलदार ने गाय पर हमला कर उसे निवाला बना दिया. पशुपालक ने बताया कि दूध बेचकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।