लक्सर के सिधडू गांव की गंदगी से ग्रामीण परेशान, महामारी फैलने का खतरा

प्रदेश में कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है, लेकिन लक्सर के सिधडू गांव में अभी तक नालियों की सफाई नहीं हो पाई है. अभी तो बरसात भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन अभी से ही गांव में नालियों से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. जिससे ग्रामाीणों को डेंगू और मलेरिया जैसी महामारी फैलने का खतरा सता रहा है.

दरअसल, विकासखंड लक्सर के सिधडू गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. आलम ये है कि गांव में नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव व गंदगी के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं. जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है. अभी मॉनसून भी नजदीक है, ऐसे में बरसात के दिनों में ग्रामीणों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं, समाजसेवी गुलशन आजाद ने बताया कि गांव में सालभर से सफाई नहीं हुई है. जिस कारण गंदगी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. मामले में संबंधित अधिकारी समस्या को नजरअंदाज करते आ रहे हैं. गांव में पसरी गंदगी, बंद पड़ी नालियों के संबंध में लक्सर एसडीएम को अवगत कराया जा चुका है. जिस पर उन्होंने आश्वस्त करते हुए संबंधित अधिकारी को साफ सफाई करने के लिए बजट आवंटन करने की बात कही है. साथ ही जल्द ही समस्या से राहत दिलाने का आश्वासन दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here