पिता की करतूतों से परेशान महिला अपने दो बच्चों को लेकर बिजनौर से देहरादून पहुंच गई। यहां रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों को महिला ने पूरी बात बताई। पता चला कि पिता अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करता था। इस मामले में जीआरपी थाने में पिता के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई है।
रेलवे चाइल्ड लाइन के परियोजना समन्वयक रामपाल सिंह ने बताया कि 19 जून को एक बच्चा रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। उसे वह पिछले साल भी यहां से उसके घर बिजनौर छोड़कर आ चुके थे। ऐसे में जब उससे दोबारा जानकारी ली गई तो सभी के होश उड़ गए। उसने कहा कि वह अपनी मां और बहन के साथ आया है। बहन 12 साल से कम उम्र की है।
चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने जब महिला से जानकारी ली तो उसने कहा कि वह अपने पति की हरकतों से परेशान होकर यहां पर आई है। आरोप लगाया कि पति अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करता है। इसके बाद वह परेशान होकर हरिद्वार के चंडीघाट आ गई थी। वहां से देहरादून रेलवे स्टेशन आ गई। यहां जैसे-तैसे बच्चों के साथ गुजारा कर रही है।
जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर बिजनौर ट्रांसफर किया जा रहा है। बच्ची के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करा दिए गए हैं। घटना लगभग तीन साल पुरानी बताई जा रही है।
कोरोनेशन अस्पताल में जिन दो लड़कियों को लेकर चाइल्ड लाइन के सदस्य पहुंचे थे, उनमें एक यह भी थी। कोरोनेशन अस्पताल में बच्ची का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।