सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड से ऋषिकेश के अभिनव उनियाल और देहरादून रीजन की हरमन कौर बब्बर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 99.6 प्रतिशत हासिल किए हैं यानीकुल 500 में से 498.
इस बड़ी कामयाबी पर दोनों को ही परिवार सहित स्कूल और दोस्तों से भी मुबारकबाद मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. स्कूलों में रिजल्ट देखने के लिए छात्रों का तांता लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार देश भर में आए रिजल्ट के हिसाब से देहरादून टॉप 15 में शामिल है.
सीबीएसई के 12 वीं के नतीजे घोषित होने के बादआरएन पब्लिक स्कूल की हरमन को 99.6 प्रतिशत रिजल्ट हासिल होने पर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
देहरादून रीजन में हरमन ने टॉप किया है. इसी तरह ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनव ने भी टॉपरों में अपना नाम शामिल कर लिया है. दोनों के ही घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है और दोनों ही स्टूडेंट्स को उनके टीचर्स ने भी बधाई दी है.
सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के नतीजों में रुद्रपुर के आरएएन स्कूल की छात्रा हरमन कौर बब्बर ने 99.6 फीसदी अंक लेकर देहरादून रीजन के साथ ही उत्तराखंड टॉप किया है.
कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा हरमन ने नतीजे देखे, तो उनका खुशी से ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपने परिजनों के साथ स्कूल पहुंचकर परीक्षा में सफल हुए अपने सहपाठियों और शिक्षको के साथ खुशियां बांटीं. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी.















Leave a Reply