अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेनाओं की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिसे लेकर बीते दिनों देशभर में बड़ा विवाद देखने को मिला, वहीं अब भर्ती को लेकर तैयारियां शुरु हो गयी हैं.
उत्तरकाशी के युवाओं में भी अग्निवीर भर्ती को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे कुटेटी देवी मंदिर मोटरमार्ग पर बड़ी संख्या में युवक भर्ती की तैयारी में जुटे हुए है।
यहां के युवा अग्निवीर बनने का सपना लिये मैदान में दौड़ते नज़र आ रहे हैं। साथ ही उनके सपनों को पंख लगाने का काम कर रहे हैं भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी चंद्र मोहन। चंद्र मोहन युवाओं को हर सुबह शाम निःशुल्क सेवा दे रहे है।
जिससे युवाओं में काफी उत्साह है और युवा अपने आप को शारारिक रूप से फिट और बेहतर महसूस कर रहे है। अग्निबीर की ट्रेनिंग ले रहे राजन रमोला कहते हैं कि उनको देश सेवा के लिए भारतीय सेना में जाना है।
सेना में वे 4 साल रहें या फिर 40 साल उनका मकसद देश सेवा करना है और अपनी मातृभूमि के लिए वे मर मिटने को तैयार हैं।
वहीं दूरी तरफ सेना भर्ती की तैयारी कर रहे नितिन चौहान का कहना है कि अग्निपथ योजना और अग्निबीर का विरोध करने वाले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश हित मे लिए गए हर निर्णय का विरोध करते हैं।
रिटायरमेंट के बाद से ही पूर्व सैनिक चंद्र मोहन लगातार जिला मुख्यालय में युवाओं को निशुल्क फ़िजिकल ट्रेनिंग करा रहे हैं।
चंद्र मोहन का कहना है वह युवाओं को भर्ती की तैयारी तो करा रहे हैं साथ युवा नशे से भी दूर रहे ये ही उनका मकसद है। भारतीय सेना में भर्ती का सपना पाले युवा ट्रैनिंग लेकर देश भावना से गदगद है।
पहाड़ के युवाओं में आजादी से पूर्व से ही फ़ौज में जाने का जज्बा रहा है। लेकिन इस बार अग्निवीर भर्ती को लेकर भी युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है और फौजी चंद्र मोहन की यह खास ट्रैनिंग भी रंग ला रही है।