4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन लंबे समय से आंदोलनरत हैं, विधानसभा चुनाव से पहले सड़कों पर भी उतरे थे.
वहीं उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने आंतरिक जांच के बाद 3 पुलिसकर्मियों को अंदरखाने इस आंदोलन को समर्थन देने के पर निलम्बित कर दिया है.
चमोली में तैनात कुलदीप भंडारी, उत्तरकाशी में तैनात दिनेश चंद्र, देहरादून पुलिस मुख्यालय में तैनात हरेंद्र रावत पर पुलिस आचार संहिता का हवाला देते हुए ये कार्रवाई की गयी है.
इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों के परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है, पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग कल हुई प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे. वहीं, परिजनों ने इस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है.