पौड़ी जिले के श्रीनगर में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. इसके संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 300 से अधिक सूअर मर चुके हैं.
वहीं, अब नगर निगम बचे हुए सुअरों को भी मारने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिये नगर पालिका द्वारा श्रीनगर में सुंअर पालकों से लेकर पशु पालकों के बीच बैठक भी बुलाई गई. जिसमें सूअर पालकों को अपने सुअरों को मारने के लिये कहा गया है.
नगर पालिका के सफाई इंस्पेक्टर शशि पंवार ने बताया कि अगर कोई अपने पालतू सूअर को मारने की इजाजत नगर निगम को देता है, तो उसे मुआवजा भी दिया जायेगा.
बताया कि श्रीनगर में सुअरों में फैल रहे स्वाइन फ्लू के कारण कई सूअर मर चुके हैं. वहीं नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में 350 ऐसे और सूअर हैं, जिन्हें मारा जाना है. दो से तीन दिन में सभी को मार दिया जायेगा. इसके लिये स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है.