रुद्रप्रयाग में झमाझम बारिश, 19 सड़कें बाधित !

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है.

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई है. बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे राजमार्ग पर मलबा गिरने से बार-बार मार्ग बंद हो रहा है.

केदारनाथ हाईवे के गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच राजमार्ग जानलेवा बना हुआ है. मूसलाधार बारिश के चलते लोनिवि रुद्रप्रयाग के 5, लोनिवि ऊखीमठ के अंतर्गत 7, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग के 5 व पीएमजीएसवाई जखोली के 2 मोटरमार्गों सहित 19 मोटरमार्ग बंद पड़े हैं.

बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों के साथ कर्मचारी जुटे हैं. मोटरमार्गों के बन्द होने से ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्यालय से संपर्क कट चुका है.

केदारघाटी में बारिश के चलते एकमात्र हिमालयन हेली सेवा भी ठप पड़ी है. विजिबिलिटी न होने के कारण हेली सेवा नहीं चल पा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here