अमृत महोत्सव : मसूरी की ITBP अकादमी में फहराया 72 फीट का तिरंगा

आगामी 15 अगस्त को देश की आजादी को 75 साल पूरे हो जाएगें, देशभर में जगह जगह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मसूरी स्थित ITBP अकादमी  में 72 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा महानिरीक्षक नीलाभ किशोर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उत्तरी सीमांत मुख्यालय देहरादून ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर ITBP निदेशक IG पीएस डंगवाल मसूरीभी मौजूद रहे.

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर IG नीलाम किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता एवं अखंडता का परिचायक है.

देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिये भारत माता के कई सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाये रखने में अपना अहम योगदान दिया है.

उन्होंने कहा कि आईटीबीपी द्वारा देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश की विभिन्न 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज हो फहराया जाएगा, जिसके लिये सभी तैयारियां की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बता रही है उसी क्रम में ITBP  मसूरी के परिसर में एक विशाल राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया है, जो लोगों में देशभक्ति के महत्व को जागृत करने का काम करेगा.
उन्होंने कहा कि इस बार 15 अगस्त को भारत तिब्बत सीमा पुलिस देश भर में लाखों झंडे गांव-गांव में जाकर फहराएंगे. लोगों को झंडे के महत्व के बारे में बताएंगे.
देश की 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का काम करेंगे, जिसको लेकर पूरे देश में आईटीबीपी की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. जिनके द्वारा चोटियों को चिन्हित करने का काम कर लिया गया है.

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य रिटायर्ड मेजर जनरल असीम कोहली  ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है.

उसी को लेकर केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों पर 13 अगस्त से हर घर झंडा अभियान की शुरुआत की जा रही है. उसी को लेकर आजादी के महोत्सव के तहत 15 अगस्त को एक विशाल महोत्सव के तहत देश के प्रत्येक प्रतिष्ठानों, घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है.

राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को लोगों को बताने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर झंडा हमेशा झंडा के तहत अब लोग राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों में फहरा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *