उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने PCS मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. UKPSC ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट http://ukpsc.gov.in पर एक नोटिस भी जारी कर दिया है.
अभ्यर्थी यहां विजिट करके नोटिस देख सकते हैं. गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 1,205 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.
बता दें कि यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 पहले 20 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी. जिसे स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही नोटिस जारी करके बताया गया है कि मुख्य परीक्षा अब 14 से 17 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.
पुलिस उप-निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी, सहित विभिन्न पदों पर कुल 318 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.
इस भर्ती अभियान के द्वारा इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि भर्ती अभियान के तहत प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाती है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के बाद रिजल्ट जारी किया जा चुका है.