कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा शुरु, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने किया शुभारंभ

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी हर घर तिरंगा अभियान चला रही है तो वहीं कांग्रेस ने आजादी गौरव यात्रा शुरु कर दी है.

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा  (Karan Mahara) ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से इसका शुभारंभ किया.

इस यात्रा के लिए पूर्व विधायक मनोज रावत को प्रभारी और प्रदीप थपलियाल को जिले का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. दो दिन तक रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा निकलेगी.

जबकि, 13 और 14 अगस्त को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा निकलेगी. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में आज देहरादून ऋषिकेश में आज़ादी गौरव पदयात्रा की शुरूआत की गयी.

उधर तिरंगा यात्रा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की मौजूदगी में हल्द्वानी के कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम से निकाली गई. ये यात्रा 9 से 15 अगस्त तक निकाली जाएगी. हल्द्वानी विधानसभा में यह यात्रा कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम से शुरू हुई.

जिसके बाद यात्रा बाजार, रेलवे बाजार, नवाबी रोड, नैनीताल रोड से निकली. यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला. जोश से लबरेज कार्यकर्ता भारत माता के जयकारे लगाते दिखे.

इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश समेत पूर्व विधायक व पदाधिकारी नजर आए.

हल्द्वानी स्वराज आश्रम से तिरंगा हाथों में लेकर कांग्रेसियों ने भारत माता के जयकारों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

इस दौरान कांग्रेसियों ने स्वतत्रंता सेनानी परिवार से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया. यह तिरंगा यात्रा बुधवार को नैनीताल विधानसभा में निकाली जाएगी.

इस मौके नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज देश को जोड़ने और एकजुट करने की आवश्यकता है. उन्होंने बीजेपी पर देश को धर्म, जाति आदि के नाम पर बांटने का आरोप भी लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *