स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के (Azadi Ka Amrit Mahotsav) तहत बीजेपी का हर घर तिरंगा कार्यक्रम चल रहा है.
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क चौक में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रैली का आयोजन किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम जन-जन का अभियान बन चुका है, हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं.
आज देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है. आज हमारे युवा अनेक क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है.
सीएम ने कहा कि लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का मान एवं सम्मान बढ़ाया है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया था.