एसएसपी ने देर रात सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

देहरादून के कप्तान दलीप सिंह मंगलवार देर रात को शहर की सड़कों पर उतरे, SSP ने शहर की यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया.

कुंवर ने घंटाघर, दिलाराम चौक, सर्वे चौक का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी द्वारा संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को यातायात व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए.

साथ ही स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता में शामिल है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने ट्रैफिक पुलिस समेत सभी थानों और चौकियों को अपने- अपने इलाकों के ट्रैफिक पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए.

साथ ही दलीप सिंह ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और रेहड़ी, ठेली वालों को हटाने के साथ ही ट्रैफिक बाधित करने वाले वाहन चालकों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *