HNBGU गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार के घुसने से दहशत, छात्राएं कमरों में कैद

इन दिनों गुलदार के आतंक के कारण आम लोगों में भय का माहौल है. कल देर रात श्रीनगर के भक्तयाना में लोगों को दो गुलदार दिखाई पड़े. वहीं, आज सुबह गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में एक गुलदार आ धमका.

जिससे छात्राएं सहित हॉस्टल स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वन विभाग ने छात्राओं को एहतियातन हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है. फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है.

अभी तक किये गए वन विभाग के सर्च ऑपरेशन में टीम को गुलदार के पंजों के निशान भी मिले हैं. पूरे हॉस्टल परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने से गुलदार का कहीं पता नहीं चल रहा है. पूरे हॉस्टल परिसर में गढ़वाल विवि के 6 गर्ल्स हॉस्टल है, जिनमें 380 छात्रायें रहती हैं.

हॉस्टल के सुरक्षा अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार घुस गया है. उन्होंने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. सभी छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

वही, मौके पर पहुंचे कीर्तिनगर रेंज के सहायक रेंजर बीएल आर्य ने कहा कि उनकी टीम पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. अभी सर्च ऑपरेशन में गुलदार के पंजों के निशान दिखाई पड़े हैं. इलाके की रेकी की जा रही है. अगर गुलदार नजर आता है तो उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा. साथ में इलाके में पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here