आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, उत्तराखंड भी स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा है. उत्तराखंड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हिमालयीय विश्वविद्यालय में भी स्वतंत्रता का उत्सव धूम धाम से मनाया गया.
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ने विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया.
डॉ. निशंक ने कहा कि #HarGharTiranga अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है।
यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है।आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर हम सब नए भारत के निर्माण में और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में भागीदार बने.
कार्यक्रम में आयुर्वेद कालेज एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की.
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 प्रदीप कुमार भारद्वाज, कुलपति प्रो0 जे0पी0 पचौरी, प्रति-कुलपति डा0 राजेश नैथानी, सचिव बाल कृष्ण चमोली, उपाध्यक्ष विदुषी निशंक, कुलसचिव डा0 निशान्त राय जैन, प्राचार्य आयुर्वेद कालेज डा0 अनिल कुमार झा, प्राचार्या नर्सिंग कालेज डा0 अंजना विलियम्स, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्रायें एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीमा शर्मा, राकेश पोखरियाल, प्रताप सिंह नेगी, हरि कृष्ण नवानी, अनुज गर्ग, मोहित पोखरियाल, नवीन पोखरियाल, करनैल सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।