रानीखेत : फर्जी दस्तावेजों के साथ बनने चला था अग्निवीर, पुलिस ने धरा

रानीखेत स्थित सेना के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती के दौरान एक युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है. युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस द्वारा इसके विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, रानीखेत के सोमनाथ मैदान में जब एक युयक पर फर्जी दस्तावेज होने का संदेह हुआ तो, रानीखेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. तो संदिग्ध की पहचान बुलन्दशहर निवासी ताहिर खान रुप में हुई. आरोपी ने अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाये हैं.

ताहिर खान को जारी एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है.

एआरओ भर्ती बोर्ड की तहरीर के आधार पर ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली रानीखेत में उसके विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार युवक के कब्जे से पुलिस ने जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाणपत्र, हाईस्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड भी बरामद किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here