फिल्म इमरजेंसी से सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन का FIRST LOOK जारी

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ से एक और फर्स्ट लुक रिलीज किया है. एक्टर मिलिंद सोमन फिल्म में भारतीय थल सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का किरदार करने जा रहे हैं. कंगना रनौत ने फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. मिलिंद इस किरदार में दमदार लग रहे हैं.

बता दें, फिल्म में खुद कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस अनुपम खेर ‘जयप्रकाश नारायण’, श्रेयस तलपड़े का ‘अटल बिहारी बाजपेयी’ और महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक सामने शेयर कर चुकी हैं. महिमा फिल्म में पुपुल जयकर के रोल में नजर आएंगी.

फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था, ‘महिमा चौधरी को उस रूप में पेश करते हुए, जिन्होंने ये सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी को सबसे ऊपर, करीब और पर्सनल तौर पर देखने के लिए लिखा, #PupulJayakar दोस्त, लेखिका और विश्वासपात्र’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here