Uksssc paper leak : CBI जांच को त्रिवेंद्र का समर्थन

इन दिनों विधानसभा में बैकडोर से भर्ती और Uksssc पर्चा लीक मामले को लेकर प्रदेशभर के युवा आक्रोशित हैं.

uksssc भर्ती परीक्षा मामले में STF की जांच जारी है, आय दिन गिरफ्तारी पर गिफ्तारी हो रही है, इस बीच इन दोनों ही मुद्दों पर कांग्रेस निष्पक्ष जांच का हवाला देकर CBI जांच की मांग कर रही है.

 UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा नियुक्तियों के मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस की सीबीआई जांच की मांग को जायज ठहराया है.

उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे ही जनप्रतिनिधि अगर संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ेंगे तो कानून की रक्षा कौन करेगा. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

क्या जनता जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुनती है कि आप अपने रिश्तेदारों का भला करें. उन्होंने कहा कि यह भर्ती कर्मचारी सेवा नियमावली के भी खिलाफ हैं.

हरिद्वार के राज्य अतिथि गृह डाम कोठी पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से विभिन्न भर्ती घोटालों पर विस्तार से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने उमा देवी वर्सेस कर्नाटक सरकार के मामले में स्पष्ट किया था कि बैक डोर भर्तियां कौन सी होंगी और कौन सी प्रक्रिया पारदर्शी मानी जाएगी.

यह भर्ती उसके भी खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने का पैसा जहां भी जा रहा है, उसमें पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई भी भर्तियां विधानसभा में नहीं हुई हैं. हां यह जरूर था कि भर्ती के लिए फाइल चली थी और मैंने यह कहा था कि आयोग के माध्यम से भर्ती होनी चाहिए, ताकि पारदर्शी तरीके से भर्तियां हो सकें. उन्होंने कहा कि भाजपा भाई भतीजावाद के खिलाफ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here