तोताघाटी में भूस्खलन, बोल्डर आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद

पहाड़ों में इन दिनों रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं  तोता घाटी में पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है, जिसके चलते सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाडियां फंसेी हुई हैं.

खबरों के मुताबिक ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बीते देर रात बोल्डर आने से बंद हैं, जिसे अभी तक नहीं खोला जा सका है

. पिछले तीन दिनों से NH-58 ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच ब्यासी, तोता घाटी, साखनी धार जैसे 15 जगहों पर बोल्डर आने से बंद हो रहा है, जिन जगहों पर बोल्डर कम होते हैं, उन्हें तो PWD जल्दी हटा देता है. लेकिन तोता घाटी, ब्यासी के समीप बड़े-बड़े बोल्डर के कारण मार्ग घंटों तक बंद रह रहा है.

PWD के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी का कहना है कि उनकी टीम जेसीबी से हाईवे को खोलने की कोशिश कर रही है.

उत्तराखंड मौसम विभाग ने पहाड़ों में आज भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ ही तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. तो वहीं, राजधानी देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here