सोशल मीडिया पर उठी सशक्त भू कानून की मांग साकार होती नजर आ रही है, बीते रोज़ भू-कानून के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है.
जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सशक्त भू कानून निर्माण के संकेत दिए हैं, धामी ने ANI से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून का लागू कर जमीनों की बंदरबांट पर लगाम लगाई जाएगी.
हालांकि उन्होंने कहा कि इस भू कानून के जरिए निवेश पर रोक नहीं लगाई जाएगी. धामी ने कहा कि सिरफारिशों का अध्ययन करने के बाद प्रदेश हित में जरूरी सिफारिशों को कैबिनेट के पटल पर रखा जाएगा.
कैबिनेट में चर्चा के बाद सशक्त भू कानून को लागू करवाया जाएगा. ANI से बातचीत के दौरान सीएम ने प्रदेश हित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिए की.