डेंगू का प्रकोप: दून में 24 घंटे में मिले 12 मरीज, 67 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना के बाद डेंगू बुखार का कहर जारी है। चिंता की बात है कि देहरादून, देहरादून में एक दिन में डेंगू के 12 मरीज मिले हैं, देहरादून जिले में अभी तक कुल 67 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.

देहरादून में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, मंगलवार को जिले में एक दिन में 12 मरीज मिले हैं, जो इस सीजन में एक दिन में सर्वाधिक मरीज है। जिले में अब तक कुल 67 मरीज सामने आ चुके हैं.

जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने मीडिया को बताया कि पॉजिटिव मिले मरीजों में तीन महिलाएं और नौ पुरुष है.

इनमें से तीन अस्पतालों में भर्ती है, बाकी मरीज अपने घरों पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. सभी मरीजों के इलाकों में डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है.  नगर निकायों की मदद से फॉगिंग कराई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here