चारधाम यात्रा के मद्देनजर DGP ने गढ़वाल रेंज के अफसरों को दिए निर्देश

मॉनसून अपने आखिरी पड़ाव में है. ऐसे में बारिश का सीजन खत्म होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड चारधाम यात्रा  पीक पर रहने की उम्मीद जताई गई है.

इसी के मद्देनजर यात्रा को एक बार फिर से सुचारू रूप से संचालित कराने की दिशा में DGP अशोक कुमार ने गढ़वाल रेंज DIG समेत संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने 2021 में मॉनसून के अंतिम समय में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई दुर्घटनाओं से सीख लेते हुए पुलिस अधिकारियों को सचेत किया है.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मॉनसून खत्म होते ही एक फिर चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन पीक पर रहने की संभावना है. इसी को देखते हुए पुलिस अपने तमाम संसाधनों और मैन पावर को बढ़ाते हुए यात्रा को सुरक्षित रूप से संचालित करने में तत्परता दिखाए.

डीजीपी ने साफ तौर पर गढ़वाल रेंज के जिलों से संबंधित एसपी, एसएसपी को दिशा निर्देश दिए कि आगामी दिनों में एक बार फिर चारधाम यात्रा पीक पर रहेगी.

ऐसे में संबंधित अधिकारी किसी भी तरह की गफलत में ना रहें. 2021 में जिस तरह से अक्टूबर में यात्रा के दौरान आपदा आई थी, उसके अनुभव से सीख लेकर यात्रा के समय श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर एडवांस में आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं.

देहरादून स्थित DIG रेंज कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस विभाग में नवनिर्माणाधीन भवनों और वाहन सहित अन्य पुलिस संसाधनों को बेहतर करने की दिशा में भी निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here