शुरुआती दिनों से समान नागरिक संहिता भाजपा का कोर चुनावी मुद्दा रहा है, इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐलान किया था.
इसके बाद धामी ने इसके लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया, जो कि इन दिनों अपना काम कर रही है, UCC के लिए गठित समिति ने कानून के अंदर आने वाले तमाम मुद्दों पर प्रदेश की आम जनता समेत समाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं समेत समाज के हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं.
UCC पर सुझाव सामान्य पोस्ट के अलावा कमेटी की मेल आईडी के साथ ही वेबसाईट पर 30 दिनों के भीतर यानि 7 अक्टूबर तक भेजे जा सकते हैं.
समिति की वेबसाइट
https://www.ucc.uk.gov.in
ई-मेल
official-ucc@uk.gov.in
डाक पता
कार्यालय – विशेषज्ञ समिति,
समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड
राज्य अतिथि गृह (एनेक्सी)
निकट राज भवन, देहरादूनविशेषज्ञ समिति
समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड