चंपावत के प्रसिद्ध सिंगर पवनदीप राजन 15 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचे और देर श्याम देहरादून के दोस्तों के साथ डिनर करने घंटाघर स्थित रेस्टोरेंट दून फूड कोर्ट पहुंचे, तो रेस्टोरेंट के वेटर और तमाम स्टाफ पवनदीप राजन और उनकी टीम का ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने की होड़ मच गयी..
पवनदीप राजन यहां डिनर करने तो पहुंचे थे, लेकिन उन्हें डिनर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ गया. रेस्टोरेंट के तमाम स्टाफ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लग गये. पवनदीप राजन के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने के लिए सभी स्टाफ और लोगो में जुनून दिख रहा था..
पवनदीप राजन के साथ उनके टीम मेंबर सहित 10 से अधिक लोगों को ऑटोग्राफ और फोटो खिंचवाने के बाद ही रेस्टोरेंट्स स्टाफ के द्वारा डिनर सर्व किया गया. रेस्टोरेंट के संचालक जतिन के द्वारा बताया गया उनके दून फूड कोर्ट में सभी स्टाफ पवनदीप राजन के बहुत बड़ा फैन हैं. उनके रेस्टोरेंट में सिर्फ पवनदीप राजन के ही गाने अक्सर सुनने को और देखने को मिलते हैं.
जिसके बाद पवनदीप राजन ने होटल संचालक सहित तमाम स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. पवनदीप राजन ने कहा कि आप सभी प्रशंसकों के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. जिसके बाद रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ पवनदीप राजन के द्वारा तसल्ली से ऑटोग्राफ देने के साथ फोटो भी खिंचवाई गई और फिर से देहरादून आने पर मिलने का वादा भी किया गया.