आय से अधिक संपत्ति रखने पर डेयरी और सहकारिता विभाग में कार्यरत दो अफसरों की होगी जांच

डेयरी और सहकारिता विभाग में कार्यरत दो अफसरों के खिलाफ शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बैंक का पैसा डुबाने के आरोप हैं. सचिव डेयरी और सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इनमें दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का नाम शामिल हैं.

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की संस्तुति पर इन अफसरों के खिलाफ शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बैंक का पैसा डुबाने के आरोप हैं.

सचिव डेयरी और सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इनमें दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का नाम शामिल हैं. डेयरी विभाग के अंतर्गत दुग्ध संघ देहरादून के सहायक प्रबंधक (विपणन) मान सिंह पाल को पूर्व में महाप्रबंधक का प्रभार दिया गया था.

दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का नाम शामिल हैं. अन्य मामले में राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का पहले ही डिमोशन करते हुए उन्हें महाप्रबंधक के पद पर वापस भेज दिया था.

उन पर आरोप है कि राज्य सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक रहते हुए बैंक के एनपीए में बढ़ोत्तरी हुई. जिससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ.

सचिव डेयरी और सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि विभागीय मंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद दोनों ही मामलों में विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल विजिलेंस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here