उत्तराखंड के लाल के हाथों में सेना की कमान, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस घोषित

देश के प्रथम सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद दूसरे सीडीएस को पदभार सौपा गया है और साथ ही एक बार फिर उत्तराखंड के लिए यह गर्व का विषय है..रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को अगला सीडीएस घोषित किया है, जिनका नाता उत्तराखंड से है वह भी उत्तराखंड पौड़ी के रहने वाले है।

केंद्र की मोदी सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस नियुक्त किया है. केंद्र सरकार ने अनिल चौहान को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान उत्तराखंड के गढ़वाल से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, इससे पहले भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत थे. जो उत्तराखंड के ही रहने वाले थे. जिनके एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गई थी. जिसके बाद से यह पद खाली चल रहा था.

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान अपने लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड संभाले हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव भी है. 18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे. वह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला और इंडियन मिलिट्री अकेडमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं.

मेजर जनरल के रैंक के अधिकारी ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी. बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली. इसके बाद वह सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 में रिटायर हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here