देहरादून बीजेपी कार्यलय में आज अंकिता भंडारी की दिवगंत आत्मा की शांति के लिए श्रंद्धाजलि सभा रखा गया… श्रद्धांजलि देने बीजेपी के तमाम बड़े नेता साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे…
अंकिता भंडारी हत्याकांड को तकरीबन 12 दिन हो गए है लेकिन लोगों में आरोपियों को सजा दिलाने का आक्रोश कम नहीं हुआ है। हर कोई उनको जल्द से जल्द कठोर सजा देने की मांग कर रहा है… श्रद्धांजलि सभा में मौजद बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष , हरिद्वार सांसद डॉ निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र्र रावत, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , मंत्री रेखा आर्य के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए… सभी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी की मौत से पूरा प्रदेश ही नहीं पूरा देश शोकाकुल है. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलानी पहली प्राथमिकता है. इसी अनुरूप कार्रवाई भी की जा रही है.