इन दिनों सड़क दुर्घटनाओ के मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है आये दिन हर कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा है… कई हादसे तो ईंटे भयावक होते है लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है…
ताज़ा मामला देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहा छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के पास ही खड़े माँ बेटे को स्पीड से आ रही कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी..
जानकारी अनुसार भवानी देवी अपने बेटे त्रिलोक सिंह को बस में बैठाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी. उनके बेटे त्रिलोक सिंह को दिल्ली से जर्मनी के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. त्रिलोक जर्मनी में कुक की नौकरी करते थे, लेकिन इस हादसे सब खत्म कर दिया। अपने पीछे वह पिता, पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया और कार को कब्जे में लेकर रायवाला थाने ले गई. टक्कर मारी वाले कार ड्राइवर का नाम मनीष कुमार है. वह बिलासपुर का रहने वाला है. मनीष कुमार अपने परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था. घटना के वक्त कार में मनीष सहित परिवार के 5 लोग बैठे थे.