दुखद : बीरोंखाल में बारातियों से भरी बस खाई में समाई, 25 की मौत

खुशियाँ कब अगले ही पल मातम में बदल जाये कोई नहीं जानता, कब किस पर दुखो का पहाड़ टूट पड़े यह कहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है… ऐसी ही एक दुखद घटना की ख़बर सामने आयी है जहा बारात में ख़ुशी स जा रहे बारातियो को यह नहीं मालूम था की यह सफर उनका आखिरी सफर होगा। दुल्हन लेने जा रही बारातियो से भरी बस जब गहरी खाई में जा गिरी तो जहा ढोल नगाड़ो की आवाज़ आ रही थी वहा चीख पुकारो का शोर मच गया…

घटना पौड़ी गढ़वाल जिले की है जहा बीरोंखाल इलाके में 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 25 लोगो की मौत हो गई है, उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से 21 लोगो को बचा लिया गया है, जहा उनको आस पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है..

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार देर शाम सात बजे के करीब कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। हादसे की सुचना मिलने के बाद रातभर पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात में ही राज्य सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। पौड़ी के जिलाधिकारी से फोन पर बात की और उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत एवं बचा करने के निर्देश दिए। वहीं, सीएम धामी आज बीरोंखाल घटनास्थल पर जाएंगे।

घटना के बाद से दोनों गांव में गम का माहौल है…एक पल में सारी खुशियाँ तबाह हो गयी… दूल्हा व कुछ लोग कार से जा रहे थे ,वहीं अपनों के साथ हुई इस दुर्घटना के बाद उनका रो रो कर बुरा हाल है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here