रिपोर्ट- पुष्कर सिंह राणा
प्रधान कागा गरपक
चमोली
भारत के अंतिम गॉव माणा के पूर्व सैनिक नरेन्द्र सिंह बड़वाल ने लोकल फ़ॉर वोकल उत्पाद से स्वरोजगार व आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देते हुए इस कोशिश में एक कदम आगे बढ़ाया है जिसकी आज हर ओर प्रंशसा हो रही है…
सीमान्त ब्लॉक जोशीमठ के अंतर्गत भारत का अंतिम गॉव माणा बद्रीनाथ उत्तराखण्ड के नरेन्द्र सिंह बड़वाल ने पीएम मोदी के मिशन लोकल फ़ॉर वोकल से प्रेरणा लेकर व लोकल उत्पाद को बढ़ावा देकर तैयार कर रहे हैं विभिन्न प्रकार के जड़ी बूटी व टमाटर से सुप तैयार कर रहे है।
माणा गॉव के नरेन्द्र सिंह बड़वाल दिसम्बर 1989 को CISF मे सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हो गए थे और 21 वर्ष नौकरी करने के बाद मई 2010 मे कम्पनी कमांडर के पद से सेवानिवृत्त हो गए।अपने सेवा कार्यकाल के दौरान SPG दिल्ली में दस वर्ष डेपुटेशन मे पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 श्री अटल विहारी बाजपेयी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह के साथ रहे… सेवानिवृत होने के बाद 2011 मे योग गुरु का प्रशिक्षण प्राप्त किया औऱ नवयोग सर्वोदय सेवा समिति चंपावत उत्तराखण्ड के दिल्ली शाखा में योग गुरु के रूप मे समय समय पर योग प्रशिक्षण का सेवा देते आ रहे हैं।
अभी वर्तमान में भारत के अंतिम गॉव माणा मे यात्रा सीजन मे लोकल फ़ॉर वोकल उत्पाद को बढ़ावा देते हुए हिमालय के विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी व टमाटर से बना गरमा गरम सुप वाजिब दाम पर माणा गॉव घूमने आए देश विदेश के यात्रियों को पिला रहे है… यात्रियों को यह सुप इतना पसंद आ रहा है की वह इसकी तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहे है..
माणा गॉव भ्रमण पर आये यात्रियों का कहना है कि इस सुप को पीने से उन्हें शरीर में तुरंत सर्दी दूर होने,एनर्जी मिलने व शरीर में ताजगी महसूस हो रहा है।
हर्बल सुप के बारे मे नरेन्द्र बड़वाल से पूछा तो उनका कहना था कि यह हर्बल सुप हैल्थी,एनर्जेटिक, थकान को दूर करने वाली औऱ पाचन क्रिया को ठीक करती है इसके साथ ही पैदल चलने औऱ चढ़ाई चढ़ने पर सांस नही फूलता हैं। यह सुप विशुद्ध हिमालय की जड़ी बूटी व टमाटर से तैयार किया जाता है।इसको हर्बल टमाटो सुप कहा जाय तो कोई भी अतिसयुक्ति नही होगा।
हर्बल टमाटो सुप को पाउडर के रूप में भी तैयार किया हुआ है जिसको माणा गॉव घूमने आये हुए यात्री बहुत पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं।
स्वरोजगार व आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण 21 वर्ष सरकारी सेवा देने के बाद भारत के अंतिम गॉव माणा मे भी पेश किया है।