इन दिनों साइबर क्राइम का जाल बढ़ता ही जा रहा है, सतर्कता अभियान चलाए जा रहे है लोगो को बढ़ते ऑनलाइन ठगी पर रोजाना जागरूक किया जा रहा है बावजूद इसके इन सब मामलों पर लगाम नहीं लग रही, ठग किसी न किसी प्रकार से लोगो को अपने जाल में फंसा लेते है…
एक और मामला हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र का है.जहा एक महिला को फोन कर एक शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसके खाते से 59 हजार रुपये उड़ा दिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार शिवानी अमोली निवासी ग्राम चमरिया, लालढांग के मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले शख्स ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और खाते में कुछ खामियां होने की बात कहते हुए फोन-पे और आस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा. शिवानी का कहना है कि एप डाउनलोड करते ही मोबाइल फोन में ओटीपी के मैसेज आने लगे. खाते से अलग-अलग समय पर 58 हजार 995 रुपये गायब हो गए.
श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और साइबर क्राइम सेल को भी इस बारे में जानकारी दे दी गयी है..साथ ही मामले की आगे की जांच की जा रही है..