रिपोर्ट – शिवाँश कुँवर
टिहरी गढ़वाल/नैनबाग
देहरादून जनपद के विकासखंड कालसी के अंतर्गत महासु देवता का मन्दिर प्रसिद्ध स्थल ग्राम लखवाड में तरुण संघ ख़त लखवाड के तत्वाधान में दशहरा एवं खेलकूद व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें के रात्रि संध्या में हिमाचल ओर उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध गायक विक्की चौहान व ममता भारद्वाज ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमा दिया,साथ ही विक्की चौहान ने अपने संस्कृति,परंपरा को संजोये रखने की बात कही…