उत्तराखंड में इन दिनों बरसात का मौसम थमने का नाम नहीं ले रहा है… बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है… नदी नाले बरसात के कारण उफान पर है… वही आज भी मौसम विभाग द्वारा आज और कल प्रदेश में अनेक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है. इसके साथ ही 13 और 14 तारीख को ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावनाएं जताई गई है.
बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, जबकि कुमाऊं और गढ़वाल रीजन में भारी से भारी बारिश देखने को मिली है.
देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.