ISBT का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी, गंदगी को देखकर हुए नाराज़

प्रदेश के हाल और तमाम व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने सीएम धामी अक्सर खुद ही मैदान में उत्तर आते है… आम जान को मिलने वाली सुविधाओं को वह खुद औचक निरीक्षण कर परखते है….

वही आज भी सूबे के सरदार सीएम धामी देहरादून ISBT अचानक व्यवस्थाओ का जायज़ा लेने पहुंचे। ISBT निरीक्षण के बाद परिसर में मिली गंदगी पर सीएम धामी काफी नाराज़ हो गए, उन्होंने ISBT चलाने वाली कंपनी के अधिकारियो को सख़्त लहज़े में सफाई के आदेश देते हुए कहा की 1 माह बाद वह खुद दुबारा निरीक्षण करने पहुंचेंगे।

सीएम धामी ने ISBT परिसर में लगे वाटर एटीएम की स्वछता को जांचने के लिए उन्होंने खुद ही सिक्का डाल पानी पिया।

वही सीएम धामी ने देहरादून से अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों से भी बात की साथ ही तमाम व्यवस्था का पूरा जायजा लिया, निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियो को ISBT की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here