पीएम मोदी के केदरनाथ बद्रीनाथ दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ पहुंचे और स्थितियों का जायज़ा लिया। सीएम धामी ने बद्रीनाथ धाम के माना स्थित सभा स्थल का निरीक्षण कर बद्रीनाथ में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
सीएम धामी ने कहा की धाम के मास्टर प्लान पर तेज़ी से काम चल रहा है और इसको पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा है।
बता दे की पिछले कई सालों के जैसे इस बार भी पीएम मोदी दिवाली जवानों संग मनायेंगे, वही केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच निर्माण कार्यो का जायज़ा लेंगे , जिसके बाद वह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे। दर्शन के बाद पीएम बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।
PM मोदी माना गांव भी जाएंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर जनसभा को संबोधित करेंगे।