भारत में अचानक ही सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सप्प की सेवाएं डाउन हो गई हैं। लाखों की संख्या में यूजर्स एकदूसरे को मेसेजेस नहीं भेज पा रहे हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है।
दिवाली के संदेशो के बीच अचानक कई यूजर्स मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं और कुछ को अपने अकाउंट में लॉगिन करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी जल्द से जल्द इस परेशानी को फिक्स कर सकती है।
वॉट्सऐप डाउन होने के साथ ही यूजर्स अन्य सोशल प्लेटफार्म पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है… यूजर्स एकदूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वॉट्सऐप की सेवाएं प्रभावित हुई हैं… यह कब तक ठीक होगा… ?… कई कामकाजी लोगो को सर्वर डाउन होने से काम में बहुत दिक्क़ते आ रही है।
फिलहाल ट्विटर पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है।