उत्तराखंड में तमाम मुद्दों को लेकर अब कांग्रेस प्रखर होती दिख रही है… नौकरी , बिगति कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस जल्द ही पदयात्रा शुरू करने जा रही है…
कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की युवाओं से नौकरी के नाम पर छलावा, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पंचायत चुनाव में धांधली और सामुदायिक माहौल खराब करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पदयात्रा शुरू करेगी।
पदयात्रा की शुरुवात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हरिद्वार से शुरू की जायगी, साथ ही इस बार चारधाम यात्रा में सबसे अधिक मौतों के रिकॉर्ड को लेकर भी अगले महीने के पहले सप्ताह से बद्रीनाथ की पदयात्रा शुरू करेंगे।
कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी उन्होंने कहा की प्रदेश कार्यकारिणी दो चरणों में घोषित होगी। पहले चरण में 28 महामंत्री, 22 वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 50 सचिवों के नाम की सूची अनुमोदन के लिए पार्टी हाईकमान को भेजी जा चुकी है। इसके बाद एक अन्य सूची भेजी जाएगी। कार्यकारिणी छोटी बनाई जाएगी।