कुछ दिनों पहले अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में लगी आग प्रकरण का मामला गंभीर होता दिख रहा है…
आग लगने के मामले में रविवार रात लक्ष्मण झूला पहुंचे जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी जुटाई। उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए।
बता दे की गंगा भोगपुर स्थित कैंडी फैक्ट्री में बीते रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। इस आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग को करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
फैक्ट्री के जिस हिस्से में आग लगी है। उसके ठीक नीचे भूतल पर हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या का अपना निजी कमरा है। यह कमरा भी एसआइटी की जांच के दायरे में शामिल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलकित का यह कमरा पूरी तरह से सुरक्षित है।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभी तक की जांच में यही बात सामने आई है कि प्रथम तल की सीढ़ी के समीप स्थित कक्ष में इनवर्टर और बैटरियां रखी है। मौके पर जांच के दौरान इनवर्टर फेक्ट्री की विद्युत लाइन से जुड़ा हुआ पाया गया।