नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना पर प्रभावशाली कार्यवाही के लिए SI राखी रावत सम्मानित

2019 में थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय नाबालिक के साथ हुए बलात्कार की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया था…कई बार तो ऐसे अपराधों की साडी कहानी केवल कागज़ों पर ही थम जाती है… लेकिन अपने काम को पूरी निष्ठा से निभाने वाले पुलिसकर्मियो द्वारा कई बार अपराधियों को कड़ी सज़ा मिलती है…

नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म पर SI राखी रावत ने इस प्रकरण में अत्यंत त्वरित और प्रभावशाली कार्यवाही की है….गुणवत्तापूर्ण विवेचना, साक्ष्य संकलन एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मात्र 37 दिन में आरोप पत्र प्रेषित करके केस ऑफिसर के तौर पर SI राखी रावत द्वारा स्वयं पैरवी की गई, जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा 14.9.2022 को अभियुक्त को आजीवन कारावास व एक लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

उनके इस उत्कृट कार्य के लिए डीजीपी अशोक कुमार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है…

बता दे की 13.11.2019 को थाना श्यामपुर क्षेत्र में 04 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना हुई। पीड़िता की हालत नाजुक होने पर पीड़िता को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भर्ती करवाकर करके अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार किया गया।

गुणवत्तापूर्ण विवेचना, साक्ष्य संकलन एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मात्र 37 दिन में आरोप पत्र प्रेषित करके केस ऑफिसर के तौर पर SI राखी रावत द्वारा स्वयं पैरवी की गई, जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 14.9.2022 को अभियुक्त को आजीवन कारावास व एक लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here