देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख अपनी नाराज़गी जाहिर अपनी मांग जाहिर की है…
उन्होंने कहा की देहरादून की जनता नये स्मार्ट देहरादून शहर को लेकर उत्साह से भव्य एवं उज्जवल शहर की परिकल्पना की आश बांधे हुई थी लेकिन विगत 3 सालों से जो हो रहा है, वह ठीक इसके विपरीत है। गैर जिम्मेदार ठेकेदारों ने स्मार्ट सिटी देहरादून के उज्जवल भविष्य को न ही केवल अंधकार में धकेला बल्कि जन भावनाओं से खिलवाड़ करने में भी कोई कमी नहीं रखी।
आप भी पढ़े यह पत्र :