अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी उत्तराखंड के पर्यटन से जुड़ी जानकारी, जानिए कैसे

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Tourism उत्तराखंड के पर्यटन से जुड़ी जानकारी अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का सिंगल विंडो पोर्टल व नई वेबसाइट लांच हो गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बटन दबाकर वेबसाइट की शुरुआत की। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मौजूदा समय में तकनीक का महत्वपूर्ण स्थान है। अब उत्तराखंड पर्यटन भी अपनी नई वेबसाइट के जरिये देश-विदेश के पर्यटकों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही पर्यटन को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने को मुहिम चलाई जा रही है। 

गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से हमारा प्रयास है कि सभी आवश्यक जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें। वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में नियमित रूप से अपडेट की जाएगी। लांच किए गए यूटीडीबी वेबसाइट में पर्यटन क्षेत्र के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए इसे अच्छी तरह से विभाजित किया गया है।

सिंगल विंडो पोर्टल के बारे में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन अलग से एक टूरिज्म इन्वेस्टर्स वेब पेज और टूरिज्म इन्वेस्टर्स सिंगल विंडो फैसिलिटेशन मैकेनिज्म भी लांच करने जा रहा है। जो उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देंगे। महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए टूरिस्ट पुलिस की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को राज्य के अंदर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि जो भी टूरिस्ट यहां आए, उससे स्थानीय रेस्टोरेंट या होटल निर्धारित शुल्क पर ही खानपान की वस्तुएं उपलब्ध करवाएं। 

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि यह वेबसाइट नए रूप व विषय के साथ और अधिक इंटरैक्टिव है। नई वेबसाइट में स्पॉट कम्युनिकेशन, गाइड्स की सूची, ट्रैवल ऑपरेटर्स व यात्रा करने वालों के लिए लाइव चैटबोट जैसी सुविधाएं हैं, ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को सारी जानकारी आसानी से मिल सके। इस वेबसाइट का लिंक investuttarakhand-co/uttarakhandtourism है। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस मीणा, निदेशक पर्यटन प्रशांत आर्य, अपर निदेशक पूनम चांद, अपर निदेशक विवेक चौहान, उपनिदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार, वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here