देहरादून:
उत्तराखंड के स्टेट नर्सिंग कॉलेज चंदर नगर में 110 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। वहीं कॉलेज प्रशासन इस आंकड़े को मानने के लिए तैयार नहीं है। कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार 23 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनका कहना है कि सभी को जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें दून अस्पताल और स्कूल के तीलू रौतेली वार्ड में एडमिट कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंची छात्राएं पहले ही कोरोना पॉजिटिव थी। दिल्ली की एक छात्रा पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव थी। ऐसे में कहीं न कहीं राज्य की सीमाओं पर हो रही जांच पर सवाल उठ रहे हैं।
कॉलेज की एक छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नर्सिंग कॉलेज के एक ही क्लास में करीब 40 बच्चे पॉजिटिव हैं। इन में से कई छात्राएं घर भी जा चुकी हैं। अन्य छात्राओं को दो माह की छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा है। वहीं कॉलेज को फिलहाल ऑफलाइन क्लास के लिए बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ ऑनलाइन क्लासें ही संचालित की जाएंगी। दूसरी ओर प्रधानाचार्य राम कुमार शर्मा कह रहे हैं कि यह अफवाह है और 23 बच्चे ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।