पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के इस गांव में 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव, इलाके में हड़कंप

Pauri

पौड़ी: उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से कई कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही खबर पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक से सामने आई है। यहां एक ही गांव में 51 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

पौड़ी जनपद के एकेश्वर ब्लॉक के रीठाखाल क्षेत्र के कुरख्याल गांव में 51 सहित क्षेत्र में कुल 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। एक ही गाँव के 51 लोगों सहित क्षेत्र के 57 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने कुरख्याल को कैंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए गाँव को सील कर दिया है। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को मेडिकल किट बांट दी गयी है और होम आइसोलेट करते हुए गाँव में चिकित्सकीय टीम तैनात कर दी गयी है।

उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बुखार आदि की सूचना के बाद ग्यारह मई को रीठाखाल में आरटीपीसीआर जाँच शिविर लगाया गया था। जिसमें 145 लोगों के सैंपल लिए गए थे,जिसमें से 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। एसडीएम ने बताया कि सभी संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया गया है। किसी संक्रमित को अधिक समस्या आने पर सतपुली चिकित्सालय भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *