दुनिया में कोरोना की सबसे पहले वैक्सीन लगाने वाले विलियम की मौत

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले दूसरे शख्स की लंदन मंे अज्ञात बीमारी के कारण मौत हो गई। ब्रिटिश मीडिया की रिपोट्र्स के मुताबिक 81 वर्षीय विलियम बिल शेक्सपीयर का बीती 20 मई को निधन हुआ। वह पिछले साल आठ दिसंबर को कोरोना टीका लेने वाले दुनिया के पहले पुरुष लाभार्थी थे। उनसे पहले 91 वर्षीय मार्गरेट कीनन को टीका दिया गया था।

विलियम ने पिछले साल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कोवेंट्री एंड वार्कविकशायर में टीका लिया था। विलियम ने फाइजर-बायोनटेक का टीका लगवाया था। विलियम को वैक्सीन की खुराक पाने वाली दुनिया की पहली शख्स 91 वर्षीय मार्गरेट कीनन के तुरंत बाद उसी अस्पताल में पहली फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की डोज दी गई थी। विलियम की मौत के बाद उनकी पत्नी जॉय ने बयान जारी कर बताया कि विलियम पहला टीका पाकर बहुत गर्व महसूस करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here