उत्तराखंड कोरोना अपडेट…1687 नए मामले, 58 की कोरोना से मौत; 4446 मरीज ठीक हुए

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 4446 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। 1687 नए मामले सामने आए और 58 की कोरोना से मौत हुई।

शनिवार को उत्तराखंड में 1687 नए मामले सामने आए। 58 की कोरोना से मौत हुई और 4446 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 31110 रह गई है। रिकवरी रेट 86 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 130, बागेश्वर में 63, चमोली में 203, चंपावत में 27, देहरादून में 285 ,हरिद्वार में 186 , नैनीताल में 176, पौड़ी में 98, पिथौरागढ़ में 215, रूद्रप्रयाग 34, टिहरी में 80 , यूएसनगर में 92 उत्तरकाशी जिले में 98 नए मामले सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here