लाॅकडाउन बढ़ाने से खफा व्यापारियों ने रुद्रपुर विधायक आवास के बाहर दिया धरना

रुद्रपुर: आठ जून तक लाॅकडाउन बढ़ाने से खफा व्यापारियों ने आज रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास के बाहर धरना देकर विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। लाॅकडाउन से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि करीब दो साल से कारोबार पटरी पर नहीं लौटा पाया है।

व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से लाकडाउन में बाजार बंद होने के कारण बैंक का ब्याज और बिजली बिल बढ़ता जा रहा है। व्यापार पूरी तरह चैपट हो गया है। आय का जरिया ठप होने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। कुछ दिन पहले सरकार से गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार खोलने की मांग की गई थी, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। व्यापारियों ने कुछ समय तक बाजार खोलने की मांग की है। उन्होंने सरकार पर समस्या की अनदेखी का आरोप भी लगाया। व्यापारियों ने कहा कि यदि मांग पर जल्द अमल नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराने का भरोसा दिलाया। धरना देने वालों में सतपाल ठुकराल, बल्लू अरोरा, संजय जुनेजा, सुरेश, रमेश व्यापारी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here