देहरादूनः उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून की शहर कोतवाली में कोरोना कर्फ्यू के दौरान रैली निकालने व पुतला दहन करने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी सहित 25 कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद आयुष गुप्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेस भवन से रैली निकाली थी। इसके बाद उन्होंने एस्लेहाल चैक पर सरकार का पुतला फूंका। इसके बाद कोतवाली पुलिस एनएसयूआई अध्यक्ष समेत 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शहर कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन, जुलूस, धरना आदि पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक लगाई गई है। बावजूद इसके एनएसयूआइ कार्यकर्त्ताओं ने रैली निकालकर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया। कुछ कार्यकर्त्ता मास्क भी नहीं पहने थे। इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, अभिषेक डोबरियाल, वासु शर्मा, प्रियांशु गौड़, सागर पुंडीर, आयुष सहित 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।