नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,32,788 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन वायरस से निजात पाने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से एक लाख ज्यादा रही, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 92.48 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 83 लाख सात हजार 832 हो गया है।
इस दौरान दो लाख 31 हजार 456 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 61 लाख 79 हजार 085 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 1,01,875 कम होकर 17 लाख 93 हजार 645 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,207 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 35 हजार 102 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.34 फीसदी रह गई है, जबकि मृत्युदर 1.18 फीसदी है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 22,680 घटकर 2,33,498 रह गए हैं। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4551 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,02,828 रह गई है तथा 24,117 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,34,502 हो गई है, जबकि 194 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9009 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 15431 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 298320 रह गई है। वहीं 464 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29554 हो गया है। राज्य में अब तक 2290861 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 862 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 10178 रह गई है। यहां 62 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24299 हो गई है, वहीं 1392386 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 4579 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी कुल संख्या अब 32465 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 20672 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1639572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दूसरी ओर पंजाब में सक्रिय मामले 2989 घटकर 33444 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 521663 हो गई है, जबकि 14649 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 3330 घटकर 29015 रह गए हैं तथा अब तक 9855 लोगों की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8450, उत्तराखंड में 6497 , झारखंड में 5000, जम्मू-कश्मीर में 3939, असम में 3416, हिमाचल प्रदेश में 3181, ओडिशा में 2791, गोवा में 2671, पुड्डुचेरी में 1550, मणिपुर में 825, चंडीगढ़ में 758, मेघालय में 592, त्रिपुरा में 525, नागालैंड में 385, सिक्किम में 257, लद्दाख में 190, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 118, अरुणाचल प्रदेश में 116, मिजोरम में 44, लक्षद्वीप में 31 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।